बक्सर । महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मंगलवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा भी कार्यक्रम से जुड़े।
चौसा प्रखंड में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में महिलाएँ, समूह की सदस्याएँ और ग्रामीण मौजूद रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार और बीपीएम चौसा शोभना गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
प्रधानमंत्री ने 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि में ट्रांसफ़र की और कहा कि यह निधि राज्य के 11 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों एवं 1 करोड़ 40 लाख जीविका दीदियों को आत्मनिर्भरता की नई उड़ान देगी। उन्होंने कहा – “नारी शक्ति की प्रगति ही राष्ट्र की प्रगति है, और बिहार की जीविका दीदियाँ इसका उत्कृष्ट उदाहरण हैं।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार महिला स्वावलंबन को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। जीविका समूहों की बदौलत महिलाएँ न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार रही हैं, बल्कि गाँव और समाज के विकास में भी अहम भूमिका निभा रही हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments