Ad Code

ईशापुर बाजार में शॉर्ट सर्किट से वेल्डिंग मिस्त्री की मौत, एक अन्य घायल



बक्सर । राजपुर थाना क्षेत्र के ईशापुर बाजार में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में वेल्डिंग मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य दुकानदार घायल हो गया। घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। वही मुआवजा की मांग को लेकर परिजनों ने बक्सर-मोहनिया पथ को जाम कर दिया है। पुलिस की टीम आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की प्रयास में जुटी हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग मिस्त्री रामप्रवेश शर्मा रोज की तरह सुबह अपनी दुकान खोलकर कुछ कार्य करने की तैयारी में थे। उसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और वह उसकी चपेट में आ गए। तेज करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना होते ही आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।



इसी दौरान पास में दुकान चलाने वाले मंजूर सिद्दीकी ने जब रामप्रवेश को बचाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गए। स्थिति गंभीर होने लगी, लेकिन उसी समय पास खड़े एक व्यक्ति ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत बिजली का मुख्य स्विच बंद किया और मंजूर को खींचकर अलग किया। समय रहते कार्रवाई होने से उनकी जान बच गई।

घायल मंजूर सिद्दीकी को स्थानीय लोगों की मदद से ईशापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

हैरत की बात यह है कि घटना के काफी देर बाद तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उचित मुआवजे और पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu