Ad Code

डुमराँव में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का मना स्थापना दिवस, संगठन का हुआ विस्तार


बक्सर । विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की डुमराँव इकाई में शनिवार को स्थापना दिवस एवं संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग दल प्रखंड संयोजक सूर्यवंशी राहुल ने की। इस अवसर पर प्रांत सत्संग प्रमुख (दक्षिण बिहार) कन्हैया पाठक, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह एवं विभाग मंत्री संजय राय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान संगठन का विस्तार करते हुए नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में संटू मित्रा, उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता व संतोष साह, सचिव विपिन बिहारी सिंह, उपसचिव लाल जी केसरी तथा मीडिया प्रभारी आशीष रजक को मनोनीत किया गया। वहीं बजरंग दल प्रखंड संयोजक की जिम्मेदारी सूर्यवंशी राहुल को दी गई।



अपने संबोधन में संटू मित्रा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद एक भारतीय हिंदू संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 1964 में हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, समेकित करना तथा धर्म की सेवा और रक्षा करना है। संगठन का आदर्श वाक्य "धर्मो रक्षति रक्षितः" है, जिसका अर्थ है—"जो धर्म की रक्षा करता है, उसकी रक्षा होती है।"

कार्यक्रम में संतोष शाह, दीपक, विकास कुमार, अजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu