Ad Code

कर्मनाशा उफान पर, सिकरौल का संपर्क मार्ग डूबा, बनारपुर पर मंडरा रहा खतरा


बक्सर । गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि का असर अब उसकी सहायक नदी कर्मनाशा पर भी स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। गंगा के दबाव के चलते कर्मनाशा उफान पर आ गई है, जिससे चौसा प्रखंड के तटीय गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

शनिवार को कर्मनाशा का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ा, जिसके चलते सिकरौल गांव को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया है। इस मार्ग से आवागमन बाधित हो गया है। वहीं, बनारपुर गांव की स्थिति भी बेहद गंभीर होती जा रही है। गांव के तटीय हिस्से में झुग्गी-झोपड़ियां और मवेशियों के चारे रखने की जगहें जलमग्न हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जलस्तर की यही रफ्तार बनी रही तो रविवार तक कई घर नदी की चपेट में आ सकते हैं। ग्रामीणों ने अपने सामानों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना शुरू कर दिया है।




बनारपुर के अलावा रोहनिभान, डिहरी, सिकरौल और रामपुर जैसे निचले इलाकों में भी पानी तेजी से फैल रहा है। खेतों में लगी धान की फसलें डूबने लगी हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। प्रतिदिन क्षेत्रीय कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा दौरा कर स्थिति की निगरानी की जा रही है। प्रभारी सीओ उद्धव मिश्रा ने बताया कि हालात का जायजा लिया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu