बक्सर । ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बगेन मंडल में प्रवासी महिला नेताओं ने विभिन्न पंचायतों का दौरा किया और विशेष रूप से भदवर शक्ति केंद्र के भदवर बूथ संख्या 343 पर जीविका से जुड़ी महिलाओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक में प्रवासी बहन साधना राय, पूनम मौर्या और वृंदा जी उपस्थित रहीं, साथ ही कार्यक्रम प्रभारी पिंकी पाठक और कई अन्य जीविका दीदियां भी शामिल हुईं। यह कार्यक्रम बगेन मंडल अध्यक्ष उदय कुमार उज्जैन के कुशल नेतृत्व और पंचायत अध्यक्ष सौरभ कुमार चंचल की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जीविका से जुड़ी बहनों के साथ संवाद स्थापित करना और उनकी विभिन्न गतिविधियों को समझना था। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष धीरज कुमार पांडेय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य त्रिलोकी बारी, छोटू तिवारी के साथ-साथ मंजू देवी, मनीषा कुमारी, बबीता देवी, संगीता देवी, बेबी देवी, उर्मिल देवी और रिंकू देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments