Ad Code

एचपीवी टीकाकरण के बाद दर्जन भर छात्राएं हुईं बेहोश, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप



बक्सर । चौसा प्रखंड के मध्य विद्यालय पवनी में गुरुवार को आयोजित एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण अभियान के दौरान अचानक दर्जन भर छात्राएं बेहोश हो गईं, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और परिजन भी घबराए हुए विद्यालय और अस्पताल की ओर दौड़ पड़े।


बेहोश हुई छात्राओं को तत्काल चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, हालांकि वहां प्रभारी चिकित्सक की अनुपस्थिति को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई। अस्पताल में परिजनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई।


पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ. मनोज कुमार यादव भी मौके पर पहुंचे और स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता जताई। इलाज के बाद सभी छात्राएं अब सामान्य स्थिति में हैं और चिकित्सकीय निगरानी में हैं।

बीमार छात्राओं में करिश्मा कुमारी, रेखा, पार्वती, साक्षी, लक्ष्मी, निधि, रूबी, रौशनी, बिंदु, खुशबू और टुन्नी शामिल थीं। उन्होंने बताया कि टीका लगने के कुछ देर बाद उन्हें बेचैनी, गर्मी और चक्कर जैसी अनुभूति हुई, जिसके बाद वे होश खो बैठीं।



घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. बिनोद प्रताप सिंह खुद मौके पर पहुंचे और जांच प्रारंभ की। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत कुल 92 छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया था। एक छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद डर के माहौल में कई अन्य छात्राएं भी बेहोश हो गईं। हालांकि, सभी अब सुरक्षित हैं।

उल्लेखनीय है कि एचपीवी टीका 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए दिया जाता है। स्वास्थ्य विभाग इसे पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी मानता है। बावजूद इसके, ऐसी घटनाएं लोगों में डर और भ्रम की स्थिति पैदा कर रही हैं। प्रशासन ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu