बक्सर । इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बरहना गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता की अचानक मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। 24 वर्षीय शोभा कुमारी की मौत के बाद न सिर्फ उसके मायके वाले, बल्कि गांव के लोग भी स्तब्ध हैं।
शोभा की शादी दो वर्ष पूर्व चन्दन कुमार यादव से हुई थी। शुक्रवार को अचानक सूचना मिली कि उसकी तबीयत बिगड़ गई है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पिता पप्पू यादव ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शोभा को लगातार मानसिक रूप से दबाव में रखा जा रहा था।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई। साथ ही एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं।
थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया आत्महत्या की चर्चा बताई गई है, लेकिन अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम और वैज्ञानिक जांच के बाद ही सामने आएगा। ग्रामीणों के अनुसार, गाँव में चर्चा है कि घरेलू कलह भी इस घटना का कारण हो सकता है, हालांकि सच क्या है, यह जांच के बाद ही सामने आ सकेगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments