बक्सर । गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। नगर के सती घाट बक्सर से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ, जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए रामरेखा घाट पहुँची। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर शामिल हुए। पूरा वातावरण भगवन्नाम संकीर्तन, मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से गुंजायमान हो उठा। नगरवासियों ने जगह-जगह कलश यात्रियों का स्वागत किया और पुष्प वर्षा की।
यह आयोजन 3 जुलाई से 9 जुलाई तक श्रीमद्भागवत कथा के रूप में संध्या 3:00 बजे से 7:00 बजे तक चलेगा। कथा स्थल पर भव्य पंडाल, आकर्षक सजावट और श्रद्धालुओं के बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई है। कथा वाचक आचार्य श्री धर्मेन्द्र जी महाराज अपने मधुर वचनों से श्रद्धालुओं को भागवत ज्ञान और भक्ति रस से सराबोर करेंगे। कार्यक्रम का समापन 10 जुलाई को विशाल भंडारे के साथ होगा जिसमें नगर और आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।
इस पुण्य आयोजन में त्रिदंडी स्वामी जी सेवा आश्रम ब्रह्मापुर बक्सर के पीठाधीश्वर पूर्व कुलपति महंत सुरेंद्र जी महाराज, लाल बाबा आश्रम सती घाट के ब्रह्मचारी जी, आजाद सिंह राठौर (जदयू नेता), नीरज कुमार सिंह, बबलू तिवारी, टूना बाबा, रणधीर व्यास, जहाज बाबा, सुरेंद्र वर्मा, अनंत वर्मा, लल्लू वर्मा, दिलीप वर्मा, राजू वर्मा, संतोष कुमार, सत्यनारायण जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments