Ad Code


RJD सुप्रीमो लालू यादव के 78वें जन्मदिन पर सांसद सुधाकर सिंह ने काटा केक, उनकी सामाजिक न्याय की लड़ाई को बढ़ाएंगे आगे



बक्सर । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को बक्सर के इटाढ़ी में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, राजद कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय समर्थकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान केक काटा गया और प्रीति भोज का आयोजन भी हुआ।

कार्यक्रम को लेकर उत्सव का माहौल रहा। बड़ी संख्या में जुटे राजद समर्थकों ने "न्याय दिवस" के रूप में इस दिन को मनाया। बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने लालू यादव की लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा कि उनकी सामाजिक और आर्थिक न्याय की जो लड़ाई अधूरी रह गई है, उसे हम सभी मिलकर आगे बढ़ाएंगे और उसे पूरा करेंगे।

सांसद सुधाकर सिंह ने कहा, "लालू यादव का जन्मदिन हमारे लिए सिर्फ उत्सव नहीं बल्कि एक प्रेरणा है। हम लोग न्याय के दिन के रूप में इसे लंबे समय से मना रहे हैं। हम चाहते हैं कि लालू जी की उम्र लंबी हो और वे स्वस्थ रहें। उनके अधूरे सामाजिक संघर्ष को हम आगे ले जाकर पूरा करेंगे। यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"



उन्होंने आगे कहा कि इस मौके पर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर न सिर्फ जन्मदिन मना रहे हैं, बल्कि पार्टी को और मजबूत करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में आज इटाढ़ी में राजद का नया कार्यालय भी खोला गया है। सांसद ने बताया कि पार्टी का लक्ष्य है कि हर प्रखंड मुख्यालय स्तर तक राजद का प्रतिनिधि कार्यालय खोला जाए, ताकि संगठन की पकड़ जमीनी स्तर तक मजबूत हो सके।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu