Ad Code


गंगा नदी में गिरी स्कॉर्पियो से देर रात झामु का मिला शव, हर्ष लापता


बक्सर । वीर कुंवर सिंह सेतु से गंगा नदी में गिरी स्कॉर्पियो को लेकर अब कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं. देर रात चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में दुल्लहपुर निवासी संजय सिंह के पुत्र झामू (22 वर्ष) का शव स्कॉर्पियो से बरामद कर लिया गया है. वहीं, शशि सिंह के पुत्र 22 वर्षीय हर्ष सिंह का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. हालांकि रेस्क्यू टीम को स्कॉर्पियो के अंदर से हर्ष सिंह का मोबाइल फोन मिला है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि वह भी वाहन में सवार था. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है.


घटनास्थल पर डीएम विद्यानंद सिंह और एसपी शुभम आर्य ने पहुंचकर रेस्क्यू अभियान का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि स्कॉर्पियो के गंगा में गिरने की सूचना मिलते ही अभियान चलाया गया और पूरी कोशिश की जा रही है कि रात में ही वाहन को निकाल लिया जाए. एसपी शुभम आर्य ने बताया कि अब तक यह स्पष्ट हो पाया है कि स्कॉर्पियो में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक का शव बरामद किया जा चुका है जबकि दूसरा युवक गाड़ी में नहीं मिला है. ऐसे में उसकी तलाश जारी है.


घटना शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे की है जब उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में गिर गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि करीब 15 फीट की रेलिंग टूट गई.




रेस्क्यू टीम की कोशिशों के बीच रात दो बजे तक गाड़ी को बाहर नहीं लाया जा सका है. मृतक के परिजन घटनास्थल के पास जमा हैं. इस दुखद घटना के बाद उनका रो-रो कर बुरा हाल है. डीएम और एसपी ने रात 2:00 बजे तक घटनास्थल का जायजा लिया और रेस्क्यू ऑपरेशन को नजदीक से देखा इसके बाद मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, डुमरांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आफाक अख्तर अंसारी, अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार, नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार समेत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद है प्रशासन के द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि रेस्क्यू कार्य में सहयोग करें और भीड़ न लगाएं.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu