बक्सर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सदर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा नेता अमित पान्डेय ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल करते हुए दर्जनों पौधे लगाए। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के एक मैदान में किया गया जहां युवाओं और आम नागरिकों की भी भागीदारी रही।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान अमित पान्डेय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण कोई एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह एक सतत प्रयास है जिसे हमें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। यदि हम प्रत्येक नागरिक एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने का संकल्प लें, तो आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण प्रदान किया जा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि तेजी से हो रहे शहरीकरण और पेड़ों की कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलन की स्थिति बन रही है, जिसका प्रभाव जलवायु परिवर्तन, जल संकट और वायु प्रदूषण के रूप में सामने आ रहा है। इन समस्याओं का समाधान सामूहिक जागरूकता और सक्रिय भागीदारी से ही संभव है।
इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लें और सोशल मीडिया के माध्यम से भी पर्यावरण जागरूकता फैलाएं। अमित पान्डेय ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में सदर विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न इलाकों में व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें स्कूल, कॉलेज और सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर भाजपा नेता धनंजय राय, भरत प्रधान,पूर्व शिक्षक गोपाल पान्डेय,पूर्व भाजपा जिला मंत्री धनजी पांडेय,भाजपा नेता अभिनंदन सिंह सहित कई लोग मौजूद रहें।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments