बक्सर । मुरार थाना क्षेत्र के बसंतपुर चिमनी के समीप रविवार की देर रात एक वीडियोग्राफर और हलवाई को लूट कर फरार हुये एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बाइक सवार छह आरोपितों में चार को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने पांचवें आरोपित को रोहतास के एक गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है।
फरार एक अन्य बाइक सवार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने लूट का सामान व कट्टा बरामद कर लिया है। लूट की इस घटना में भोजपुर, बक्सर और रोहतास जिले के आरोपित शामिल है।
अनुमंडल पुलिस कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि लूट के बाद चार आरोपित रोहतास के सूर्यपुरा थाना के अमिरता गांव निवासी रामजी सिंह के पुत्र रवि कुमार, गोशलडीह निवासी धनजी सिंह के पुत्र अजित सहारा, भोजपुर जिले के अगियांव बाजार थाना के कटरियां गांव निवासी लक्ष्मण यादव के पुत्र रवि कुमार और नावानगर के केसठ गांव निवासी दुर्गादत्त सिंह उर्फ संतोष सिंह के पुत्र अनीश कुमार उर्फ राज को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। डीएसपी ने बताया कि गठित पुलिस टीम ने रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के उसरी गांव में छापेमारी कर अरुण शर्मा के पुत्र दीपूकुमार को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद लूट का माल बरामद करने में पुलिस टीम को सफलता मिली है। इस सम्बंध में प्रेसवार्ता आयोजित कर डुमराँव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि आरोपितों के पास से बैग सहित वीडियो कैमरा, स्मार्ट फोन 3, की पैड फोन 1, मोटरसाइकिल 1, देसी कट्टा 1 और खोखा एक बरामद किया गया है। टीम में डीएसपी के अलावा अंचल निरीक्षक श्रीनाथ कुमार, मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार, बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती, दारोगा अभिषेक पांडेय और धीरज कुमार शामिल थे।
तिलकसमारोह से लौट रहे लोगों को लूटाः केसठ के बैजनाथपुर गांव निवासी मनु तिवारी के घर तिलक समारोह का वीडियोग्राफी कर रात्रि समय चौगाई निवासी वीडियोग्राफर विवेक कुमार घर लौट रहा था। वीडियोग्राफर जैसे ही बसंतपुर गांव के चिमनी के समीप पहुंचा तभी, पहले से घात लगातार बैठे छह की संख्या में आरोपितों ने विवेक पर कट्टा भिड़ा बीडियो कैमरा, सोने का लॉकेट और सात सौ नगद रुपया छीन लिया। इस
क्रम में तिलक समारोह में खाना बनाकर घर लौट रहे हलवाई से भी आरोपितों ने मोबाइल और पांच सौ नगद छीन लिया। वीडियोग्राफर ने इसकी सूचना मनु तिवारी के भाई अमित कुमार को दी। लूट की खबर पर ग्रामीण भी सक्रिय हुए और भागदौड़ करने लगे। इस दौरान चार आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दो आरोपित भाग निकलने में सफल रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments