- दस स्थानों पर वाटर कूलर शुरू, राहगीरों को मिल रही राहत
- स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए ठंडे पानी की सुविधा
बक्सर । जिले के चौसा नगर पंचायत ने इस वर्ष गर्मी के मौसम में आम जनता को राहत देने के लिए एक बड़ी पहल की है। पानी की किल्लत और भीषण गर्मी से जूझते लोगों के लिए नगर पंचायत ने चौसा नगर क्षेत्र के 10 सार्वजनिक स्थलों पर वाटर कूलर स्थापित किए हैं। खास बात यह है कि सभी 10 वाटर कूलर पूरी तरह से चालू हो चुके हैं और इनसे राहगीरों तथा स्थानीय नागरिकों की प्यास बुझ रही है।
नगर पंचायत की चेयरमैन किरण देवी ने बताया कि गर्मी के मौसम में राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन वाटर कूलरों की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि चौसा नगर पंचायत बक्सर जिले का पहला ऐसा ग्रामीण निकाय बन गया है, जहां इस तरह से सार्वजनिक स्थानों पर निशुल्क ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
किरण देवी ने कहा कि भीषण गर्मी में जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है, ऐसे समय में राहगीरों और मजदूरों के लिए यह पहल राहत लेकर आई है। आने-जाने वाले लोग वाटर कूलर से ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं और नगर पंचायत के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं। नगर पंचायत इस व्यवस्था के नियमित रखरखाव और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दे रही है ताकि लोगों को लगातार स्वच्छ और शीतल पानी मिलता रहे।
पूर्व जिला पार्षद और अधिवक्ता डॉ. मनोज कुमार यादव ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "चौसा नगर पंचायत द्वारा वाटर कूलरों की स्थापना समाज के प्रति एक सकारात्मक प्रयास है। गर्मी में शुद्ध और ठंडे पानी की सुविधा स्वास्थ्य और स्वच्छता दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।" उन्होंने कहा कि जनता को गर्मी में राहत देने के साथ ही स्वच्छ पेयजल की सुविधा देना एक सराहनीय कार्य है, जिसे अन्य पंचायतों को भी अपनाना चाहिए।
जनता को मिल रहा लाभ, पर हो रहा दुरुपयोग भी
नगर पंचायत द्वारा लगाए गए वाटर कूलरों से चौसा नगर क्षेत्र के लोगों को भारी लाभ मिल रहा है। खासकर इन दिनों जब तापमान तेजी से बढ़ रहा है, तब बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर ठंडे पानी की उपलब्धता किसी वरदान से कम नहीं है। राहगीर, दुकानदार और मजदूर सभी इस व्यवस्था से लाभान्वित हो रहे हैं।
लेकिन नगर पंचायत की इस लोकहितकारी योजना का कुछ लोग गलत तरीके से उपयोग भी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग वाटर कूलर के पानी को बाल्टियों में भरकर नहाने जैसी गतिविधियां कर रहे हैं, जिससे पानी का दुरुपयोग हो रहा है। इस पर नगर पंचायत प्रशासन ने चिंता जताई है और आम जनता से अपील की है कि इस सुविधा का सदुपयोग करें और जल संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं।
नगर पंचायत की ओर से बताया गया कि जल्द ही वाटर कूलरों के संचालन और रखरखाव के लिए एक निगरानी समिति बनाई जाएगी, जो समय-समय पर इनकी स्थिति की जांच करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि पानी की गुणवत्ता भी बनी रहे। साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा ताकि वाटर कूलरों के आसपास सफाई बनी रहे और किसी प्रकार की गंदगी न फैले।
चौसा नगर पंचायत की यह पहल अब जिले में एक मिसाल बन रही है। अगर अन्य पंचायतें भी इसी तरह की जनहितकारी योजनाओं को अपनाएं तो ग्रामीण इलाकों में भी भीषण गर्मी के दौरान लोगों की प्यास बुझाई जा सकती है और उन्हें राहत मिल सकती है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments