बक्सर । उत्तरप्रदेश के बलिया जनपद अंतर्गत बांसडीह तहसील क्षेत्र के मनियर नगर पंचायत में हुए अध्यक्ष पद के उपचुनाव में भाजपा नेता कुँवर कमलेश सिंह के समर्थित उम्मीदवार बुचिया देवी ने सपा प्रत्याशी धनवती देवी को 2135 वोटों के अंतर से पराजित करते हुए बड़ी जीत हासिल की है। वही इस जीत की खुशी में बक्सर जिला मुख्यालय में चरित्रवन स्थित रानी कोठी पर जिलेभर के प्रबुद्ध जनों ने शनिवार को विजय का जश्न मनाया। इस दौरान शुभचिंतकों ने कुँवर कमलेश सिंह को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
इस मौके पर रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उमा पान्डेय, डॉ. शशांक शेखर, सिधेश्वरानंद बक्सरी,राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव,एमएलसी प्रतिनिधि संजय सिंह राजनेता ,अति पिछड़ा वर्ग के नेता सरोज राजभर,सन्तोष चौबे,सतेंद्र उपाध्याय समेत कई समाजसेवी व राजनैतिक दलों के नेता उपस्थित रहे।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता कुँवर कमलेश सिंह ने बताया कि मनियर नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष बुचिया देवी का शपथ ग्रहण समारोह मनियर इंटर कॉलेज के सभागार में उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ। वही बांसडीह के अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से की गई ।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता कुँवर कमलेश सिंह ने बताया कि मनियर नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष बुचिया देवी का शपथ ग्रहण समारोह मनियर इंटर कॉलेज के सभागार में उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ। वही बांसडीह के अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से की गई ।
उन्होंने बताया कि पूरे समारोह का संचालन जिला सहकारी बैंक बांसडीह के चेयरमैन कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी के द्वारा किया गया। कमलेश सिंह ने बताया कि उनकी समर्थित उम्मीदवार बुचिया देवी मनियर नगर पंचायत की 12वीं अध्यक्ष बनी हैं। उन्हें नगर की जनता का सर्वाधिक समर्थन मिला है। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में विधायक केतकी सिंह, पूर्व विधायक संजय यादव, सुरेंद्र सिंह, छट्ठू राम, शिवशंकर चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments