बक्सर । सदर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को "हर घर कांग्रेस का झंडा" कार्यक्रम के तहत एक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव राहुल चौबे ने किया, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर कांग्रेस का झंडा फहराया और पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों से आम जनता को अवगत कराया।
इस अवसर पर बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और कांग्रेस के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों का सहयोग और समर्थन देख कर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि जनता आज भी कांग्रेस की नीति, नीयत और नेतृत्व में विश्वास रखती है।
यह अभियान न केवल संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जनता को जागरूक करने का भी प्रयास है। इस दौरान मुख्य रूप से हरिश्चंद्र पांडेय उर्फ गांधी पांडेय,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय ओझा, विकास चौबे, बक्सर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष आलोक पासवान,विवेक चतुर्वेदी, योगेश पांडेय, चंदन पांडेय,गौरी राम, प्रिंस पांडेय, संजीव पांडेय और अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...


















0 Comments