Ad Code


सीबीएसई बोर्ड के दशवीं परीक्षा में बक्सर की बेटी कनिष्का प्रिया ने 97.2% अंक हासिल कर जिले का नाम किया रोशन


- बक्सर के नदांव गांव निवासी छात्रा की सफलता पर जनप्रतिनिधियों और अधिवक्ताओं ने दी बधाई

बक्सर । जिले के नदांव गांव निवासी कनिष्का प्रिया ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 97.2% अंक प्राप्त कर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है। कनिष्का बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल, पटना की छात्रा हैं। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है।



कनिष्का के पिता डॉ. प्रोफेसर अशोक कुमार एलेन मिश्रा मैनेजमेंट कॉलेज, पटना में कार्यरत हैं जबकि उनकी माता पूनम कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, नदांव में शिक्षिका हैं। शैक्षणिक माहौल में पली-बढ़ी कनिष्का ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।



उनकी सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह, सामाजिक मंच के संयोजक प्रदीप शरण पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विनोद कुमार, सिविल कोर्ट बक्सर के अधिवक्ता सुनील कुमार, सत्य प्रकाश पांडेय और राहुल चौबे तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता विजय किशोर भारती ने कनिष्का को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इन सभी ने कहा कि कनिष्का की यह सफलता पूरे बक्सर जिले के लिए गर्व की बात है और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। कनिष्का ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और नियमित अध्ययन को दिया है।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu