Ad Code


लग्जरी कार से विदेशी शराब बरामद, दो युवक गिरफ्तार



बक्सर । शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई जा रही अभियान के क्रम में जिले के रामदास राय डेरा थाना पुलिस ने विदेशी शराब की तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक लग्जरी कार को भी जब्त किया गया है. इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शुभम राज ने बताया कि थाना क्षेत्र में नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है. 


इसी कड़ी में बक्सर-कोइलवर तटबंध के समीप समत स्थान के पास से पटना रजिस्ट्रेशन नंबर की एक कार से प्रति 500 ml के 15 पीस बड़वाईजर मैग्नम ब्रांड का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. वही इस मामले में कार सवार तस्कर राजेश कुमार सिंह, पिता- स्व. जितेंद्र सिंह,ग्राम- भुलाई कैथल,थाना-अमनौर, जिला- सारण तथा संदीप केशरी,पिता- मोहन केशरी,ग्राम- रेवती,जिला- बलिया को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान शराब बरामदगी के आरोप में टाटा टियागो कार को भी जब्त किया गया.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu