Ad Code


राष्ट्रीय युवा संसद में प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने वाले बक्सर के पवन को मिला प्रथम स्थान, जिले का नाम किया देश में रोशन



बक्सर । बिहार के बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत बावनबांध गांव निवासी पवन उपाध्याय ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने महाराष्ट्र के वर्धा स्थित महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में आयोजित "राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2025" में प्रधानमंत्री की भूमिका निभाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. पवन, स्वर्गीय रमेशचंद्र उपाध्याय के पुत्र हैं और वर्तमान में उक्त विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग से एकीकृत बीएड-एमएड की पढ़ाई कर रहे हैं.

प्रतियोगिता के दौरान जब पवन उपाध्याय ने प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई, तो उनकी वक्तृत्व शैली, विषयों की समझ और राजनीतिक सूझबूझ ने सभी को प्रभावित किया. उन्होंने संसद की कार्यवाही के दौरान शोक प्रस्ताव को पूरी गरिमा के साथ प्रस्तुत किया, वहीं विपक्ष द्वारा उठाए गए प्रश्नों का भी सहजता, स्पष्टता और परिपक्वता के साथ उत्तर दिया. उनके वक्तव्यों में गहरी संवेदनशीलता और विषयों पर मजबूत पकड़ स्पष्ट झलक रही थी. इस पूरी प्रस्तुति के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी के रूप में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया.



कार्यक्रम के समापन पर पवन उपाध्याय ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं स्वयं इस सदन में एक प्रयोग का हिस्सा रहा हूँ. एक प्रयोगधर्मी छात्र के रूप में मैंने इसे पूरी गंभीरता से लिया. प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने के दौरान मुझे न केवल सरकार की योजनाओं और कार्यप्रणाली को समझने का अवसर मिला, बल्कि इससे मुझे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने दृष्टिकोण को और अधिक व्यापक बनाने में मदद मिली. यह अनुभव मेरे लिए अत्यंत शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक रहा.”

उनकी इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कुमुद् शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही यह भी कहा कि पवन जैसे विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर अन्य छात्र भी समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी समझेंगे.



पवन की इस उपलब्धि से उनके गांव में खुशी की लहर है. उनकी माताजी और परिवार के सभी सदस्य गौरव से भावविभोर हैं. क्षेत्रीय संगठनों और सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी उन्हें बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अविनाश पांडेय, खेलो भारत के प्रांत संयोजक अनिष तिवारी, नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा, नगर सह मंत्री हिमांशु कश्यप सहित जिले भर से सैकड़ों लोगों ने पवन को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

पवन की यह सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन की उपलब्धि है, बल्कि यह उनके गांव, प्रखंड, जिला और पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय बन गई है. उनकी यह प्रेरणादायक यात्रा निश्चित रूप से युवाओं को आगे बढ़ने और सपनों को साकार करने की दिशा में मार्गदर्शन करेगी.




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu