Ad Code


राजीव सिंह ने पेश किया मानवता का मिसाल, ट्रेन से गिरकर जख्मी रेल यात्री की बचाई जान


बक्सर । डुमरांव रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक भयावह हादसा उस वक्त हुआ जब एक यात्री ट्रेन से उतरकर पानी लेने गया। जैसे ही ट्रेन खुली, वह हड़बड़ी में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन संतुलन बिगड़ जाने से वह सीधे पटरी के नीचे गिर पड़ा। जख्मी की पहचान सीतामढ़ी जिला के बरगिनीया थानाक्षेत्र अंतर्गत अखटा टोला चकवा गांव निवासी निजामुद्दीन मंसूरी उम्र 41 वर्ष के रूप में हुई हैं। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। 


व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी हालत नाजुक बनी रही। संयोग से उसी समय स्टेशन पर मौजूद समाजसेवी राजीव रंजन सिंह ने त्वरित सहायता का हाथ बढ़ाया। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। 


अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया। समय रहते इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच सकी, जिसके लिए परिजनों ने समाजसेवी राजीव रंजन सिंह का आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था, तभी यह घटना घटित हुई। घटना के बाद उसकी पत्नी और बच्चे भी भयभीत हो गए और रोने लगे। समाजसेवी राजीव रंजन सिंह की तत्परता और संवेदनशीलता ने एक परिवार को टूटने से बचा लिया। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सतर्कता और मानवीय संवेदना मुश्किल वक्त में जीवन रक्षक साबित हो सकती है।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu