बक्सर । डुमरांव राज परिवार ने वीर शिरोमणि राणा सांगा की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर राज परिवार के युवराज चंद्रविजय सिंह ने राणा सांगा को महान योद्धा और राजपूत स्वाभिमान का प्रतीक बताया।
इस दौरान राणा सांगा के साथ ही लोकसभा के प्रथम सांसद महाराजा स्व. कमल बहादुर सिंह के तैलचित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। समारोह में राजपरिवार के सदस्यों सहित स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम में राणा सांगा के जीवन, संघर्ष और बलिदान पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर राज परिवार से चंद्रविजय सिंह ने हाल ही में राणा सांगा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन द्वारा दिए गए विवादित बयान पर तीखी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि राणा सांगा भारत के इतिहास में एक महान और सम्माननीय व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं के खिलाफ वीरता से युद्ध किया। ऐसे वीर पुरुष के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी न केवल इतिहास का अपमान है, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता को भी ठेस पहुंचाने वाली है। बता दें कि सपा सांसद ने राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार बताया था।
युवराज चंद्रविजय सिंह ने मांग की कि रामजी लाल सुमन की इस टिप्पणी के लिए उनकी पार्टी की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजनीति में विचारों का मतभेद हो सकता है, लेकिन देश के गौरवशाली इतिहास और महापुरुषों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मौके पर कुमार शिवांग विजय सिंह,शम्भूनाथ पान्डेय, अम्बरीष पाठक, राजीव रंजन सिंह, हेमंत कुँवर,आलोक कुमार, एसबी त्यागी ,राजीव राय सहित समाज के कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।
0 Comments