Ad Code


विभिन्न मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पुलिस ने लगाया इस्तेहार


बक्सर ।  राजपुर थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गांव में न्यायालय के निर्देश पर फरार चल रहे आरोपियों के घर पुलिस ने इस्तेहार चिपकाए है. होली के दिन हुई मारपीट के मामले में लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की गई है. बावजूद आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. जिस मामले में आरोपी गोलू सिंह, सुधीर सिंह ,चंदन सिंह तीनों पिता राधाकृष्ण सिंह, पवन सिंह पिता राजू सिंह , शुभम सिंह, शिवम सिंह दोनों पिता लंगा सिंह,नीतिश सिंह पिता स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह, अभिषेक सिंह पिता कामता सिंह के घर नोटिस चिपकाया गया है.



विदित हो कि होली के दिन जबरन कुर्ता फाड़कर रंग लगाने के विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई थी. जिसमें एक पक्ष के चंचला देवी,कुसुम देवी,झुना पासवान सहित चार लोग घायल हो गए थे.गांव में दहशत फैलाने के लिए एक पक्ष के तरफ से फायरिंग भी की गई थी.तभी से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ था.इस मामले में पीड़ित नींबू लाल पासवान ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. इसके द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया था कि सभी लोग होली के दिन अपने उमंग में थे.तभी इटाढ़ी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति कल्याणपुर निवासी उनके घर पर कुछ देर के लिए रुका हुआ था. 


वही गांव के ही दूसरे पक्ष के सुधीर सिंह के साथ लगभग दो दर्जन से अधिक लोग होली का हुड़दंग करते हुए मोहल्ले में आए और कल्याणपुर निवासी व्यक्ति का जबरन कुर्ता फाड़कर रंग लगाने लगे.जिसका विरोध करने पर युवकों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था.थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही आर्म्स एक्ट, एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत इन सभी पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.तभी से यह फरार चल रहे है. आत्मसमर्पण नहीं करने पर कोर्ट के निर्देश पर कुर्की जप्ती भी होगी.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu