Ad Code


जनसमस्याओं के खिलाफ संवैधानिक तरीके से संघर्ष करेगा लोक कल्याणकारी मंच- डॉ. सुधीर



बक्सर । सोमवार को लोक कल्याणकारी मंच यानी लोक मंच की मासिक समिक्षात्मक बैठक डुमराँव प्रखंड के अटांव पंचायत के एकवनी गांव में आयोजित की गई। इस दौरान संगठन विस्तार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। बैठक की अध्यक्षता डुमरांव प्रखंड के सचिव सद्दाम हुसैन ने तथा संचालन महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा नेहा कुमारी ने किया। बैठक में लोकमंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. सुधीर कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में विगत माह के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए आगे की बृहत कार्य योजना तैयार की गई तथा संगठन को विस्तारित किया गया।

इस दौरान बैठक को संबोधित हुए डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि लोक कल्याणकारी मंच जनसमस्याओं के समाधान के लिए कटिबद्ध है। चाहे शिक्षा की समस्या हो, चिकित्सा की समस्या हो, सड़क की समस्या हो, बिजली की समस्या हो, पानी की समस्या हो, स्वच्छ पर्यावरण की समस्या हो, अतिक्रमण की समस्या हो या अन्य किसी किसी भी प्रकार की समस्या हो उसके समाधान के लिए हरसंभव संघर्ष किया जाएगा।


बैठक को संबोधित करते हुए महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा नेहा कुमारी ने कहा कि आज पंचायतों में खुलेआम लुटपाट किया जा रहा है तथा सिधी साधी जनता का आर्थिक दोहन किया जा रहा है। भ्रष्ट अधिकारियों के दलालों द्वारा खुलेआम गांवों में आवास बनवाने के नाम पर, राशनकार्ड बनवाने के नाम पर, शौचालय बनवाने के नाम पर,जाब कार्ड बनवाने के नाम पर, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन के साथ साथ अन्य सभी कार्यों में गांवों की भोली भाली जनता का आर्थिक दोहन किया जा रहा है। लोक कल्याणकारी मंच इसका पुरजोर विरोध करेगी।

जिला संयोजक राम आसरे यादव ने कहा कि आज पंचायतों में मनरेगा सहित अन्य सभी योजनाओं में अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत से भारी लुट पाट की जा रही है। मनरेगा में मजदुरो के जगह पर जे सी बी से काम कराया जा रहा है और फर्जी लोगों के नाम फर्जी जाब कार्ड बनवाकर सरकार के लाखों करोड़ों रुपए की गबन किया जा रहा है। लोक कल्याणकारी मंच अब चुप चाप नहीं बैठेगी इसका पर्दाफाश करके रहेगी।


जिला उपाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने कहा गांवों में या अन्य छोटे छोटे बाजारों पर अतिक्रमण विकराल समस्या बनते जा रहा है। चाहे रास्ता का अतिक्रमण हो, तालाबों का अतिक्रमण हो,गढ्ढों का अतिक्रमण हो,आहर पोखर,पईन और चाट का अतिक्रमण हो ये सभी गांवों की बहुत बड़ी समस्या बनते जा रही है। इसके लिए बहुत जल्द जिलाधिकारी मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा। वही इस कार्यक्रम में सर्वसम्मति से दुर्गा देवी को डुमरांव प्रखंड के महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जबकि, आसमां खातुन को बक्सर जिला महिला प्रकोष्ठ का सचिव मनोनीत किया गया। वही विष्णु दयाल को अटांव पंचायत का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। ललिता देवी को अटांव पंचायत का महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा मनोनीत किया गया। जानकी देवी को अटांव पंचायत का महिला प्रकोष्ठ का सचिव मनोनीत किया गया। इस बैठक में भाग लेने वाले मुख्य लोगों में राम आसरे यादव,भुवर सिद्दीकी, रामजी प्रसाद, रामबाबू कुशवाहा,मंजु देवी, बेबी देवी,कबुतरी देवी,सोमरिया देवी, दुर्गावती देवी, कलावती देवी, बबीता देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों की भागीदारी रही।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu