Ad Code


फसल में लगी आग की जद में आया गरीबों का आशियाना, पालतू पशुओं के साथ सामान जल कर खाक


बक्सर । रविवार को सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भीषण आगजनी की घटना ने इलाके में तबाही मचाई. जिसमें किसानों के फसलों के साथ साथ गरीबों के घरों में भी आग ने भारी नुकसान पहुंचाया. घटनास्थल पर मदद को पहुँचे स्थानीय समाजसेवी स्वयंवर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बेलहरी गाँव के बाधार में आग लगी. 


जिसके बाद कई किसानों के खेतों में लगे फसलों को नुकसान करते हुए आग की लपटें बेलहरी दलित बस्ती तक आ पहुँची. जहां शत्रुघ्न नट, त्रिभुवन नट,त्रिलोकी नट एवं पप्पू नट के घरों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर गरीबों के आशियाना को जलाकर खाक कर दिया. 




स्वयंवर सिंह ने बताया कि इस घटना में आधा दर्जन बकरियां एवं खाने-पीने के सामान के अलावे गहने व पैसे सहित लाखो के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, इस हादसे से पीड़ित परिवार सदमे में है सभी को मुआवजे की दरकार है. उन्होंने बताया कि आग की सूचना मिलने पर पूरे गाँव के लोग इक्कठा होकर आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए. वही फायर ब्रिगेड की टीम को उनके द्वारा सूचना दी गई जिसके बाद दमकल की गाड़ी थोड़ा विलम्ब से मौके पर पहुँची. इस दौरान फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया गया. 




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu