Ad Code


नगर भवन में आयोजित होगा कर्मचारी संघ का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन, तैयारियां पूरी, लाल झंडों से पटा शहर



बक्सर । बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के 23 वें राज्य सम्मेलन को लेकर शहर का चौक चौराहा लाल झंडों से पट गया है। 

गोपगुट का राज्य सम्मेलन आगामी10 से 12 अप्रैल को बक्सर के नगर भवन में आयोजित होगा। सम्मेलन की सफलता को लेकर कर्मचारी संगठन से जुडे कर्मी दिन-रात लगे हुए है।

सम्मेलन तैयारी समिति की बैठक मंगलवार को नगर भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लवकुश सिंह ने की।


सम्मेलन में संविदा और दैनिक मजदूरी सहित अन्य विभागों में कार्यरत कर्मियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श होगा। साथ पुरानी पेंशन योजना को लागू करने सहित कर्मचारियों हित की अन्य समस्याओं पर संघर्ष की रुपरेखा तय की जाएगी। नेताओं ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से  हक व अधिकार के लिए रणनीति बनाई जाएगी। तैयारियों का बिंदुवार समीक्षा की गई।जिलाध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन में पूरे राज्य से प्रतिनिधि  व प्रेक्षक भाग लेगें। सम्मेलन में झारखंड, बंगाल, उतरप्रदेश और उतराखंड के शिक्षक व कर्मचारी नेता अपनी बात रखेगे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu