Ad Code


जर्जर पड़े बिजली के तारों को बदलने के लिए समाजसेवी अजय ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


बक्सर । डुमराँव नगर के वार्ड नंबर - 35 के दक्षिण टोला डुमरेजनी रोड में बिजली के जर्जर तार होने के कारण आय दिन किसी बड़ी घटना घटने का खतरा बना रहता है जिसको देखते हुए जलपुत्र के नाम से प्रसिद्ध समाजसेवी अजय राय ने जर्जर स्थिति में पड़े बिजली के तार को जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा सौंपा. जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द बदलने के लिए निर्देश दिया. 


जिलाधिकारी को दिए पत्र में अजय ने बताया की नगर के वार्ड नं. 35 के दक्षिण टोला डुमरेजनी रोड में लगे बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं जिससे की आय दिन कोई अप्रिय घटना- दुर्घटना होने खतरा बना रहता है. जिससे की होने वाले जान- माल की क्षति होने के साथ ही बिजली आपूर्ति को भी सुरक्षित और सुचारू रूप से उपयोग में भी बाधा उतपन्न हो रहा है.
विदित हो कि अजय के द्वारा न केवल जन समस्याओं को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जाता है बल्कि,सामाजिक परिवर्तन के लिए कुरीतियों के खिलाफ समय समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. परिणामस्वरूप अजय को राष्ट्रीय स्तर पर भी कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu