बक्सर । केन्द्रीय विद्यालय, बक्सर को नया भवन मिलने के बाद सोमवार को इसका औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने एमपी हाई स्कूल परिसर स्थित अहिल्या भवन में केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा 6 से 10 तक की नई कक्षाओं का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया. छात्राओं द्वारा बुलबुल घेरा के माध्यम से जिलाधिकारी का स्वागत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने भवन की विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया और बच्चों से संवाद भी किया. अपने प्रेरणात्मक संबोधन में उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय को यह भवन प्रशासन की विभिन्न इकाइयों के बीच समन्वय के फलस्वरूप उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को समझाया कि जीवन में चुनौतियां आती रहती हैं, लेकिन उनसे डरने की बजाय उनका सामना करना चाहिए. सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास से हर कठिनाई को पार किया जा सकता है. उन्होंने बच्चों से मेहनत कर माता-पिता, जिला और राज्य का नाम रोशन करने की अपील की.
जिलाधिकारी के निर्देश पर एमपी हाई स्कूल के अहिल्या भवन के आठ कक्षों को केन्द्रीय विद्यालय के लिए आवंटित किया गया है. इन कक्षाओं में कक्षा 6 से 10 तक की पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है, जिसमें लगभग 250 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. विद्यालय की सुविधाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है. कक्षाओं के साथ-साथ एक लाइब्रेरी और कंप्यूटर लैब का निर्माण कार्य प्रगति पर है.
बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रथम तल की रेलिंग पर अतिरिक्त रॉड लगाए गए हैं. साथ ही प्रार्थना सभा के लिए एक स्टेज का निर्माण कराया गया है. पीने के स्वच्छ पानी के लिए 50 लीटर क्षमता वाला आरओ वाटर फिल्टर लगाया गया है. बालकों और बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था की गई है. खेल मैदान में मिट्टी भराई और समतलीकरण का काम जारी है. भवन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पिछली दीवारों पर कंटीले तार लगाए गए हैं, जिससे अनधिकृत प्रवेश रोका जा सके.
इस अवसर पर जिला जन संपर्क कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि भवन की सुविधाएं आगामी दिनों में और भी उन्नत की जाएंगी. जिला प्रशासन द्वारा यह पहल विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments