Ad Code


टिकट दलालों के खिलाफ आरपीएफ ने चलाया अभियान, बक्सर रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर से टिकट दलाल गिरफ्तार



- टिकट दलालों के विरुद्ध आरपीएफ की कार्रवाई

- त्योहारी सीजन के बाद भी टिकट दलाल सक्रिय

बक्सर । रेलवे स्टेशन पर टिकट दलालों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक दलाल को रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश कुमार पंडा के निर्देशानुसार की गई। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने स्टेशन के टिकट काउंटर पर विशेष निगरानी रखी, जिसके दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधियों के साथ पकड़ा गया। जांच में उसके पास नई दिल्ली से पटना का ओपनिंग टिकट, तीन बिना भरे हुए आरक्षण मांग पत्र और 3,520 रुपये नकद बरामद हुए।



पकड़े गए टिकट दलाल का खुलासा

गिरफ्तार टिकट दलाल की पहचान राजेश कुमार (28) के रूप में हुई, जो बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के पिपराढ गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह प्रति टिकट 1,000 से 1,500 रुपये अतिरिक्त लेकर टिकट उपलब्ध कराता था। इस खुलासे से यह स्पष्ट होता है कि यात्रियों को उनकी असली कीमत से कहीं अधिक दाम पर टिकट खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा था।

आरपीएफ की सख्त कार्रवाई और रणनीति

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि त्योहारों के बीतने और शादी-विवाह के सीजन के दौरान टिकट दलाल सक्रिय हो जाते हैं, जिससे आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बक्सर आरपीएफ की एक विशेष टीम बनाई गई थी, जिसमें उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार यादव और आरक्षी सोना लाल यादव शामिल थे। इस टीम को टिकट दलालों की संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया था, जिसके तहत यह सफलता मिली।




आम यात्रियों को राहत, टिकट दलालों में हड़कंप

टिकट दलाल के पकड़े जाने के बाद स्टेशन पर अन्य दलालों में हड़कंप मचा हुआ है। आरपीएफ की इस कार्रवाई से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि दलालों के सक्रिय होने से आम लोगों को आरक्षित टिकट प्राप्त करने में काफी कठिनाई होती है। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने कहा कि उनकी टीम लगातार सक्रिय रहेगी ताकि यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से टिकट मिल सके। इस तरह की कार्रवाइयों से दलालों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और टिकट काउंटर पर पारदर्शिता बनी रहेगी।

रेलवे सुरक्षा बल की इस कार्रवाई को यात्रियों ने भी सराहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी टिकट दलालों के विरुद्ध इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे टिकट की कालाबाजारी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu