Ad Code


बक्सर कोर्ट परिसर में विधिक सहायता शिविर का आयोजन, लोगों ने जताया हर्ष, कहा- ऐसे शिविरों से होता है लाभ



- पैनल अधिवक्ता रेणु रणविजय ओझा और पीएलवी अशोक कुमार ने दी मुफ्त सलाह


बक्सर। स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को एक दिवसीय मुख्य नि:शुल्क विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आमजन को कानून संबंधी जानकारी देना और उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराना था।

शिविर में पैनल अधिवक्ता रेणु रणविजय ओझा एवं पैरा लीगल वॉलंटियर (पीएलवी) अशोक कुमार द्वारा उपस्थित लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह दी गई। विभिन्न विषयों पर पूछे गए सवालों का उत्तर विस्तार से दिया गया। लोगों को बताया गया कि किस प्रकार वे विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से न्याय प्राप्त कर सकते हैं, विशेषकर उन लोगों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।


शिविर में उपस्थित लाभार्थियों ने आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें काफ़ी जानकारी मिलती है और भविष्य में कानूनी समस्याओं से निपटने में सहायता मिलती है। मौके पर कई अन्य अधिवक्ता व न्यायालय कर्मी भी मौजूद रहे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu