Ad Code


30 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा परशुराम जयंती, शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा


बक्सर । भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सनातन सेवा संस्थान द्वारा 30 अप्रैल को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. कार्यक्रम के निर्धारण के लिए शहर के एक होटल में समस्त सनातनियों ने बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से समाजिक कार्यकर्ता वर्षा पाण्डेय को कार्यक्रम का अध्यक्ष,वार्ड पार्षद संतोष उपाध्याय को कार्यक्रम उपाध्याय तथा पंकज उपाध्याय को कोषाध्यक्ष चुना गया और कार्यक्रम के रूपरेखा पर विचार किया गया. प्रारंभिक तौर पर यह तय हुआ कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर बाइक एवं पैदल शोभायात्रा सह नगर भ्रमण रामलीला मंच किला मैदान से प्रारंभ होगी. शोभायात्रा रामरेखा घाट स्पर्श करते हुए मुनीम चौक,यमुना चौक,ठठेरी बाजार,सत्यदेवगंज होते हुए पुनः किला मैदान रामलीला मंच के पास विश्राम करेगी. यहां पर यात्रा का समापन होगा. 

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रामलीला मंच पर ही श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा जाएगा. इससे पहले रविवार 27 अप्रैल को भी एक बैठक का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में प्रकाश पाण्डेय,अभिषेक ओझा,अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय,संजय चौबे,रविरंजन तिवारी,इंद्रजीत चौबे,सनातनी पंकज उपाध्याय,अधिवक्ता सोनू कुमार चौबे,मुकुंद सनातन, विजय कुमार पाठक,शिशिर कुमार राय,अरुण उपाध्याय,अधिवक्ता तपेश्वरनाथ चौबे,रितेश रंजन उपाध्याय,गोपाल जी पाण्डेय,मनोज तिवारी इत्यादि लोग शामिल रहे.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu