Ad Code


अनुमंडल कार्यालय में मतदाता सूची को लेकर राजनीतिक दलों के साथ SDM ने की बैठक,मृतकों का नाम हटाने व नये वोटरों को मतदाता सूची में दर्ज करने पर बनी रणनीति



बक्सर । डुमराँव अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को मतदाता सूची को लेकर एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के दौरान सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों से मतदाता सूची में सुधार के लिए बीएलओ को सहयोग करने की अपील की गई।अधिकारियों ने कहा कि हम सभी की जिम्मेवारी बनती है कि कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं और कोई गलत नाम सूची में नहीं रह जाय।बैठक में सभी दलों के सदस्यों से सुझाव भी मांगे गए।
बैठक में एसडीओ ने कहा कि किसी भी हाल में मृतक मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं रहना है।यह तभी संभव है, जब राजनीतिक दल के लोग इसमें सहयोग करेगे।बताया गया कि अभी शादियों का मौसम चल रहा है। ब्याह कर लाई गई बहू का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने में सहयोग करे।कहा गया कि जिन योग्य वोटरों का नाम सूची में दर्ज नहीं है। उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने के लिए बीएलओ को सहयोग करें।

बैठक के दौरान सबसे अधिक कम वोट वाले बूथों की चर्चा हुई। इस मुद्दे पर मंथन के दौरान एसडीओ ने कहा कि डुमरांव विधानसभा के 98 बूथ ऐसे है।जहां 50 प्रतिशत से कम वोट पडा है। वहीं 12 बूथ ऐसे है ,जहां 40 प्रतिशत से कम वोट डाले गए है। वहीं ब्रह्मपुर विधानसभा के ब्रह्मपुर में वोट का प्रतिशत कम रहा है। कम वोट वाले बूथों पर वोट का प्रतिशत बढाने पर विचार विमर्श हुआ।बैठक में बताया गया कि डुमरांव विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 36 हजार 884 है। इनमें पुरुष वोटरों की संख्या 1लाख 75 हजार 613 और महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 61 हजार 266 है। जनवरी माह में कुल 637 वोटर मतदाता सूची से जुडे। जबकि 65 लोगों का नाम सूची से विलोपित किया गया।फरवरी माह में 639 नाम सूची में जोडे गए।जबकि 394 नाम को सूची से विलोपित किया गया है।यहां 90 से 99 वर्ष के आयु वाले कुल वोटर 322 है। जबकि 100 से अधिक आयु वाले वोटरों की संख्या 45 है।


बैठक के दौरान बताया गया कि ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 3 लाख 58 हजार 556 है।इनमें पुरुष वोटरों की संख्या 1लाख 86 हजार 422 और महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 72 हजार 131 है।जनवरी माह में 889 और फरवरी माह में 722 वोटरों को मतदाता सूची से जोडा गया। जबकि जनवरी माह में 180 और 331 वोटरों को विलोपित किया गया। इस विधानसभा में 90 से 99 आयु वर्ग के 704 और 100 से अधिक आयु वर्ग के 79 वोटर है।अधिकारियों ने राजनीतिक दलों से मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए सहयोग मांगा। बैठक में डीसीएलआर शहजाद अहमद,अवर निर्वाचन पदाधिकारी दीपांकर, राजद के मनोज कुमार ठाकुर, नागेंद्र सिंह,राम प्रवेश यादव,सत्यानंद सिंह और छोटे लाल सहित बीडीओ शामिल थे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu