बक्सर । रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक दीपक कुमार के स्थानांतरण के अवसर पर बुधवार को श्याम उत्सव वाटिका में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया. साढ़े तीन वर्षों तक बक्सर में अपनी सेवाएं देने के बाद दीपक कुमार को आरा स्थानांतरित किया गया है.
इस दौरान उनके सम्मान में शहर के कई प्रशासनिक, राजनीतिक, सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.
इस दौरान उनके सम्मान में शहर के कई प्रशासनिक, राजनीतिक, सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.
रेलवे सुरक्षा तक सीमित नहीं रही जिम्मेदारी
दीपक कुमार को रेलवे की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन उन्होंने अपने कर्तव्य क्षेत्र से आगे बढ़कर समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ मजबूत संबंध बनाए. उनकी सक्रिय कार्यशैली और ईमानदारी के कारण वे न केवल रेलवे यात्रियों बल्कि आम जनता के बीच भी लोकप्रिय हो गए. उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए विदाई समारोह में शामिल सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा और एसडीपीओ धीरज कुमार ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि दीपक कुमार का कार्यक्षेत्र रेलवे तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से आगे बढ़कर समाज के विभिन्न वर्गों से भी संबंध स्थापित किए.
सम्मान समारोह में उमड़ा जनसैलाब
विदाई समारोह का आयोजन अजय मानसिंहका द्वारा किया गया, जबकि संचालन समाजसेवी पिंटू सिंहानिया ने किया. इस अवसर पर रेडक्रास के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, डॉ शशांक शेखर, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, हनुमान अग्रवाल, अनुराग पांडेय, लल्लू श्रीवास्तव, नियामतुल्ला फरिदी (मुख्य पार्षद प्रतिनिधि), रेड क्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, प्रदेश पदाधिकारी दिनेश जायसवाल, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, जदयू नेता संजय सिंह, रेलयात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, राजेश राष्ट्रवादी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार उपस्थित रहे. समारोह में सभी ने दीपक कुमार के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
कुंदन कुमार को सौंपी गई जिम्मेदारी
दीपक कुमार के स्थानांतरण के बाद बक्सर रेलवे सुरक्षा बल के नए प्रभारी के रूप में कुंदन कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है. समारोह में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने उनसे भी उम्मीद जताई कि वे दीपक कुमार की तरह अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा से निभाएंगे और रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.
यादों के साथ हुए विदा
समारोह के अंत में दीपक कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि बक्सर में बिताए गए तीन साल उनके जीवन के सबसे यादगार वर्षों में से एक रहेंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि आरा में भी वे अपनी सेवाओं को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे. समारोह देर रात तक चला, जिसमें लोगों ने उनके योगदान को याद कर भावनात्मक पल साझा किए.
इस दौरान उनकी पूरी टीम के साथ-साथ रेलवे स्टेशन प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह, सीटीआई अजय कुमार, रेलवे के चिकित्सक डॉक्टर हरिओम पाठक, रेडक्रास के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने दीपक कुमार के कार्यकाल की सराहना की। समारोह में मौजूद सभी ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments