Ad Code


बसपा नेता अनिल कुमार ने जनता को दी होली की बधाई, रंगों के पर्व को प्रेम और सद्भाव से मनाने की अपील



बक्सर । बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने बक्सर सहित पूरे प्रदेश की जनता को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि यह पर्व रंगों, उल्लास और आपसी सौहार्द का प्रतीक है, जिसे प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे होली के अवसर पर समाज में एकता और सद्भाव बनाए रखें और किसी भी तरह के भेदभाव से ऊपर उठकर त्योहार का आनंद लें.

अनिल कुमार ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द का प्रतीक भी है. यह पर्व हमें आपसी मतभेद भुलाकर नयी ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज को एकजुट रखने की सबसे अधिक आवश्यकता है और ऐसे पर्व हमें नजदीक लाने का कार्य करते हैं.

बसपा नेता ने युवाओं से अपील की कि वे इस पर्व को मर्यादा और शालीनता के साथ मनाएं और दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें. साथ ही, उन्होंने प्रशासन से भी यह सुनिश्चित करने की अपील की कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो और सभी लोग सुरक्षित माहौल में त्योहार मना सकें.

उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से अपील की कि वे रंगों के इस पर्व को मिल-जुलकर हर्षोल्लास से मनाएं और समाज में प्रेम, भाईचारे और समरसता को मजबूत करें.


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu