बक्सर । रेलयात्री कल्याण समिति के सौजन्य से आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार की विदाई व नव पदस्थापित इंस्पेक्टर कुन्दन कुमार का सम्मान किया गया. समारोह का आयोजन गुरुवार को स्टेशन के नजदीक एक होटल में किया गया.
समारोह की अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह तथा संचालन इमरान खान तथा पंकज पटेल ने संयुक्त रूप से किया. विशेष अतिथि के रूप में जिला कोषागार पदाधिकारी राजनंदन कुमार सिंह शामिल हुए.
समारोह की अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह तथा संचालन इमरान खान तथा पंकज पटेल ने संयुक्त रूप से किया. विशेष अतिथि के रूप में जिला कोषागार पदाधिकारी राजनंदन कुमार सिंह शामिल हुए.
समारोह में दीपक कुमार एवं कुन्दन कुमार को मोमेंटो, बुके, शॉल और फूलमाला भेंट किये गये. कार्यक्रम में बक्सर से लेकर रघुनाथपुर तक के समिति के सदस्यों ने भाग लिया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि आर पी एफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने कार्यकुशलता का परिचय देते हुए बक्सर में जो एतिहासिक कार्य किया है कि उनके पूरे कार्यकाल में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. उन्होंने अग्निवीर परीक्षा, महाकुंभ मेला अथवा अन्य पर्व त्योहारों में होने वाली भीड़ का सामना सफलता पूर्वक किया.
इस दौरान दीपक कुमार ने कहा कि बक्सर के लोगों का जो प्यार और स्नेह प्राप्त हुआ उसका मैं आजीवन ऋणी रहूंगा. में कहीं भी रहूं बक्सर के लोगों का प्यार व सम्मान नहीं भूलूंगा. ई. कुन्दन कुमार ने कहा कि दीपक जी द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करूंगा. मौके पर शशांक शेखर, प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, कैप्टन विजेन्द्र सिंह, विजेन्द्र यादव, भुवर सिद्दीकी, कर्मवीर भारती, रामबाबू कुशवाहा, हरे राम ठाकुर, कुमार रामावतार, एस आई विजेन्द्र मुवाल व दिनेश चौधरी आदि उपस्थित थे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments