Ad Code


ढोल झाल के धुन पर पारंपरिक फगुआ गीतों से झूम उठा बलिहार गाँव


बक्सर । रंगों के त्याहोर होली का असली मजा ग्रामीण क्षेत्रों में है. ग्रामीणों की टोली एक साथ एकत्रित होकर जब ढोल की थाप और झाल की झनझनाट पर फाग गाते हैं तो अलग ही समां बंध जाता है. कुछ इसी प्रकार की बानगी जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत बलिहार गाँव स्थित इटवा टोला शिव मंदिर प्रांगण में देखने को मिला. जहां दो गांव में हर पीढ़ी के लोगों ने एकत्रित होकर पारंपरिक होली गीत गाया और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. स्थानीय समाजसेवी टनटन सिंह एवं भरत सिंह के द्वारा यहां पारंपरिक फगुआ गायन का आयोजन कराया गया था. 

आयोजनकर्ता ने बताया कि होली मिलन समारोह के अवसर पर हरिकिशुनपुर और बलिहार गांव की टीम ने सौहार्दपूर्ण माहौल में पारंपरिक होली के गीतों से समां बांध दिया. इस कार्यक्रम में दोनों गांवों से सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. इस मंडली में भोजपुरी गायक चन्दन यादव,महावीर पान्डेय,कैलाश पान्डेय,संदीप पान्डेय,विजय खरवार इत्यादि कलाकारों ने पारंपरिक फगुआ गाकर महफिल में चार चांद लगा दिया.

आयोजनकर्ता टनटन सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन के पीछे का मूल मकसद यही है कि विलुप्त हो रही पारंपरिक फगुआ को पुनः जीवंत किया जाए. इस बार देहाती फगुआ का आयोजन कर दो गांवों के सैकड़ों कलाकारों को बुलाया जो पारंपरिक फगुआ गाते हैं. इस मौके पर प्रतिष्ठित व्यवसायी कृष्णा सिंह,पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह,उपमुखिया गोलु सिंह,पूर्व मुखिया विष्णुदेव सिंह,बजरंगी सिंह,बिनोद सिंह,सोना सिंह,ब्रह्मा सिंह,अवधेश गुप्ता,छोटक पान्डेय,गादा सिंह,वशिष्ठ सिंह,मुखिया धर्मराज चौरसिया सहित कई लोग उपस्थित रहे.


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu