Ad Code


रामरेखा घाट पर बुलडोजर एक्शन में तीन पक्के मकान किये गए जमींदोज़


बक्सर । नगर परिषद क्षेत्र स्थित रामरेखाघाट पर गुरूवार को पूरे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर परिषद व अंचलाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान अतिक्रमण हटाओ अभियान लाइट एंड साउंड के पास किया गया. इस दौरान काफी अफरा तफरी का माहौल कायम रहा.


वहीं पर्याप्त पुलिस जवानों की तैनाती के बीच अभियान चलाया गया, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या से निबटा जा सके. अतिक्रमण अभियान को लेकर नगर परिषद से कई बार अतिक्रमण कारियों को नोटिस जारी किया गया था. इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया. जिसके कारण लाइट एंड साउंड केंद्र के पीछे बनी सड़क का जुड़ाव रामरेखाघाट से नहीं हो पा रहा था. 

इस बीच नगर परिषद ने जेसीबी के माध्यम से गुरूवार को दिन में अभियान चलाया. गंगा के तट पर सरकारी जमीन पर पक्का बना लिये गये घर को तोड़ अतिक्रमण हटवाया गया. इस संबंध में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था. तीन लोगों ने गंगा के तट पर लाइट एंड साउंड केंद्र के पास अतिक्रमण कर लिया था. जिन्हें नोटिस दिया गया था. खाली नहीं किया जा रहा था. जिससे रास्ता निर्माण में समस्या आ रही थी. उसे हटवाया गया है.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu