बक्सर । जिला पदाधिकारी बक्सर के निर्देश पर बुधवार को बाल श्रमिक धावा दल के द्वारा बक्सर एवं सिमरी बाजार में औचक निरीक्षक किया गया।
निरीक्षण के दौरान बक्सर शहर के गंगा भोग मिष्ठान भंडार गोलम्बर से 02 एवं राजधानी रेक्सीन सिंडिकेट से 01 बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। साथ ही सिमरी बाजार से भी 01 बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया।
धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बक्सर सदर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चक्की, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चौसा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजपुर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चौगाई एवं सामाजिक संस्थान, स्व० कन्हाई शुक्ला सेवा के कार्यकर्त्ता अजीत कुमार एवं अभिताब कुमार और स्थानीय नगर थाना बक्सर एवं सिमरी थाना के सहयोग से कार्य सम्पन्न कराया गया।
विभागीय कार्यवाही करते हुए विमुक्त बाल श्रमिकों को जिला कल्याण समिति को सुर्पूद किया गया। बाल श्रमिक रखने वाले नियोजको पर प्राथमिकी के साथ-साथ विभागीय कारवाई की जा रही है।
विमुक्त बाल श्रमिकों को तत्काल 3000/-रू० सहायता राशि भी दी जायेगी और मुख्यमंत्री राहत कोष से 25000/-रू० रूपये की सहायता हेतु अनुशंसा की जायेगी, जो विमुक्त बाल श्रमिकों को 18 साल के उम्र तक ब्याज सहित उपलब्ध होगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments