Ad Code


हथियार लहराना युवक को पड़ा भारी,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सेंट्रल जेल


बक्सर । आजकल नवजवानों में हथियार रखने और दिखाने का प्रचलन बढ़ गया है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अब सख्ती से निपटना शुरू कर दिया है. इसी तरह बक्सर के एक युवक को सोशल मीडिया पर हथियार लहराना भारी पड़ गया. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

इस सम्बंध में शनिवार को सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर के जानकारी देते हुए कहा कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के गुरुदास मठिया का रहनेवाला अमन पान्डेय,पिता- चन्दन पान्डेय नाम का एक युवक अवैध हथियार का प्रदर्शन करता है जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया. पूछताछ के क्रम में युवक के निशानदेही पर उसके दालान से हथियार को पुलिस ने बरामद किया. वही मैगजीन तथा कारतूस के बारे में आरोपी युवक ने बताया कि उसे यह हथियार पाण्डेयपट्टी निवासी अंकित राय, पिता- रामेश्वर राय ने उपलब्ध कराया था तथा मैगजीन व कारतूस अंकित के पास ही मौजूद है. 


डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी अमन पान्डेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि, फरार अभियुक्त अंकित राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी में जुट गई है. इस मामले में एक स्मार्ट फोन तथा एक देशी पिस्टल को जब्त कर आगे की कार्यवाई की जा रही है.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu