बक्सर । भारत संचार निगम लिमिटेड के सदस्य एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि सह वरिष्ठ भाजपा नेता विजय मिश्रा ने बिहार विधानसभा में एनडीए सरकार द्वारा पेश किये गए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को विकास का बजट बताया. उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य के विकास को गति देने वाला है. बजट में विकसित बिहार की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई देती है. सरकार ने बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार सृजन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा.
भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कहा है कि बिहार के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तीकरण, रोजगार सृजन और निवेश जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है. यह बजट राज्य के विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने उल्लेखनीय प्रगति की है. उन्होंने कहा कि 2004-05 में बिहार का बजट मात्र 23,885 करोड़ रुपये था, जो 2025-26 में बढ़कर 3,16,895 करोड़ रुपये हो चुका है. यानी इन वर्षों में बजट के आकार में 13.27 गुना की वृद्धि हुई है. शिक्षा के लिए ही 60 हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है, जो 2004 के कुल बजट से ढाई गुना अधिक है.
बिहार बजट 2025-26 न केवल आर्थिक विकास, बल्कि सामाजिक समरसता और सबका साथ, सबका विकास की भावना को भी दर्शाता है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कृषि में निवेश से हम एक विकसित और समृद्ध बिहार के सपने को साकार करेंगे. भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कहा कि पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा पर बक्सर पहुँचे हुए थे तब भी उन्होंने बक्सर जिले को विकास की बड़ी सौगात दी. लगभग 300 से अधिक ग्रामीण सड़को को स्वीकृति प्रदान की. ऐसे में निश्चित रूप से एनडीए सरकार जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments