बक्सर । जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए सड़क जाम और आगजनी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। नगर पंचायत ब्रह्मपुर में कार्यरत कार्यपालक अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 मार्च को दो समुदायों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद 24 मार्च की सुबह करीब 10:30 बजे फिर से दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। इसी विवाद को लेकर दोपहर 12 बजे ब्रह्मपुर थाना मोड़ के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और सड़क जाम करने की तैयारी करने लगे। जब प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तो उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी और सड़क पर आगजनी कर दी।
इस दौरान करीब तीन घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीजों और जरूरी काम से यात्रा कर रहे लोगों को विशेष रूप से कठिनाइयों से गुजरना पड़ा। सड़क जाम करने वालों की पहचान के लिए स्थानीय ग्रामीणों और चौकीदारों से पूछताछ की गई। इस दौरान कालीचरण तुरहा की पत्नी, मनोज तुरहा की पत्नी, भिखारी तुरहा की पत्नी और गौरी तुरहा की पत्नी को प्रदर्शन में शामिल बताया गया, जबकि अन्य 40-50 अज्ञात व्यक्तियों की पहचान नहीं हो सकी है।
सरकारी आदेश की अवहेलना और सड़क जाम करने को लेकर ब्रह्मपुर थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 190, 191(2), 132, 285 तथा बीएनएस 55 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले की जांच पुलिस अधिकारी भीम कुमार यादव को सौंपी गई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि दोषियों की पहचान कर जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments