बक्सर । जिले के विकास को गति देने के लिए बिहार सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान जिले के विकास के लिए घोषित सभी 12 विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनकी कुल लागत 1224.39 करोड़ रुपये है। यह जानकारी सोमवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने समाहरणालय सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने रिकार्ड समय में 25 फरवरी तक इन सभी योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इनमें बक्सर गोलंबर से ज्योति चौक भाया बस स्टैंड पथ का चौड़ीकरण (4-लेन) एवं मजबूतीकरण के लिए 41.53 करोड़ रुपये, बक्सर कोईलवर गंगा तटबंध के सुदृढ़ीकरण, कालीकरण और सुरक्षात्मक कार्य के लिए 181.27 करोड़ रुपये, मलई बराज योजना द्वितीय पुनरीक्षित का निर्माण कार्य के लिए 204.96 करोड़ रुपये, जिला मुख्यालय के आइटीआइ मैदान में स्टेडियम के निर्माण के लिए 43.38 करोड़ रुपये, डुमरांव में भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय की स्थापना के लिए 14.52 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय राजमार्ग 922 से प्रखंड कार्यालय ब्रह्मपुर भाया बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 19.74 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
बक्सर नगर परिषद के अंतर्गत 620 क्षमता का अटल कला भवन के निर्माण के लिए 19.73 करोड़ रुपये, पथ प्रमंडल बक्सर के अंतर्गत भोजपुर-सिमरी पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 51.97 करोड़, बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक के पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 36.80 करोड़, दो लेन धनसोईं बाईपास पथ के निर्माण के लिए 98.25 करोड़, बक्सर सदर, सिमरी में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा चौसा, चौगाई एवं केसठ में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय सह आवासीय परिसर के निर्माण के लिए 12.55 करोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग 922 से उत्तर प्रदेश के बलिया जिला राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जोड़ने वाले गंगा नदी पर निर्मित जनेश्वर मिश्रा पुल (बयासी पुल) के पहुंच पथ के लिए 386.77 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments