बक्सर । इटाढ़ी थाने की पुलिस ने अपने जन्मदिन पर देसी कट्टा से केक काटने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार चिलहर पंचायत के पिथनी गांव में आरोपी गिरफ्तार युवक पिथनी गांव निवासी उमा शंकर साह का पुत्र गणेश साह अपने जन्मदिन की पार्टी में देसी कट्टा से अपने जन्मदिन का केक काट रहा था. इस दौरान उसके एक साथी ने हर्ष फायरिंग भी की.
जिसकी पहचान हकीमपुर निवासी कीनू चौहान के रूप में हुई है जो मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस को कीनू और उसके एक और साथी पिथनी के रहने वाले सुजीत मिश्रा की तलाश जारी है. बता दें कि पहले तो बर्थडे पार्टी में कट्टा से केक काटकर इन युवाओं ने हद पार की ,फिर उसे सोशल मीडिया पर डाला. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है एक सफेद कलर की अपाचे बाइक पर केक रखकर युवक देसी कट्टा से केक को तीन चार बार काट रहा है.
इसके बाद हथियार लहराते हुए फायरिंग करने लगा. फिर उसका दोस्त भी उसके हाथ से कट्टा लेकर फायरिंग करने लगा.
इस बीच यह वीडियों वायरल हुई और पुलिस के पास पहुँच गई. फिर इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार निकल पड़े इन लड़को की तलाश में और आरोपी बर्थड़े ब्वॉय गणेश साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जबकि अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments