रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर । दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद करीब 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की वापसी हो रही है. चुनाव आयोग की ओर से जो आंकड़ें सामने आए हैं, उसमें बीजेपी ने 40 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की और 7 सीटों पर आगे चल रही है, तो वहीं आम आदमी पार्टी 17 सीटों पर जीत हासिल की और 5 सीटों पर बढ़त दर्ज कर रही है.
एक तरफ जहां दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं वही बिहार के बक्सर जिलेवासियों में भी हर्ष का माहौल बना हुआ है. दरअसल, बक्सर के लाल डॉ पंकज सिंह ने दिल्ली में अपनी जीत का डंका बजा दिया है.
इधर,डॉ पंकज सिंह को दिल्ली की जनता का जनादेश मिलने के बाद उनके पैतृक गांव धरौली में ढोल नगाड़ों के साथ देवी देवताओं के मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया. गाँव के युवा समाजसेवी रणजीत सिंह उर्फ फुडू सिंह ने बताया कि हमारे गाँव सहित जिले का नाम रोशन हुआ है. पहली बार चुनाव लड़ कर प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने वाले डॉ पंकज सिंह को बक्सर के लोगों ने बधाइयां देनी शुरू कर दी है.
बधाई देने वालो में डुमराँव महाराज चन्द्रविजय सिंह,समाजसेवी कृष्णानन्द सिंह उर्फ छोटे सिंह,भाजपा नेता प्रदीप राय,भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, भाजपा नेता कमलेश सिंह,भाजपा नेत्री कंचन देवी,भाजपा नेता इंद्रजीत बहादुर सिंह,पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर,डॉ रमेश सिंह,भाजपा नेता विजय मिश्रा,रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण तिवारी,जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि परमा यादव,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सन्तोष यादव,जिला पार्षद बंटी शाही,जदयू नेता संजय सिंह, दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता राहुल सिंह,ईस्टर्न ग्रेस होटल के मालिक हेमंत सिंह,अरुण सिंह,बजाज एजेंसी के मालिक अमित सिंह,रामनाथ सिंह,डॉ सुधीर सिंह,डॉ आशुतोष सिंह,समाजसेवी स्वयम्बर सिंह,कैप्टन बिजेंद्र सिंह,राजीव रंजन सिंह,मुखिया कमल प्रताप सिंह सहित अन्य कई प्रबुद्ध लोग शामिल हैं.
0 Comments