बक्सर । साबित खिदमत फाउंडेशन एवं मानवाधिकार संगठन ने पूर्व कांग्रेसी नेता और समाजसेवी अनिल त्रिवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
वहीं, साबित रोहतासवी ने अनिल त्रिवेदी के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा कि वह दशकों से उनके मित्र रहे हैं और उनका अचानक जाना हृदय को उदास कर देने वाली खबर है. उनकी अनुपस्थिति की भरपाई कोई नहीं कर सकता.
श्रद्धांजलि सभा में साबित खिदमत अस्पताल के सभी कर्मचारी, मानवाधिकार संगठन के सदस्य और अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे. मौके पर डॉक्टर दिलशाद आलम, हनी ठाकुर, सोनम देवी, डॉक्टर खालिद, रौशन कुमार, अरुण कुमार, नासिर हुसैन, मदन शाह, विजय नारायण, रुक्साना, अंजलि, गुलाब गोंड, सलीम, निराश, माजिदउँ, सत्यम और धर्मेंद्र समेत कई लोग मौजूद रहे.
0 Comments