बक्सर । जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर लावारिस हालात में एक अज्ञात युवती का क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आशंका जताई जा रही है कि किसी ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी. दर्दनाक यह रहा कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद रेलवे प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया, जिससे शव लावारिस हालत में पड़ा रहा. स्थानीय लोगों द्वारा लगातार सूचना देने के बावजूद अधिकारियों की निष्क्रियता सामने आई.
मृत युवती लाल रंग की स्वेटर और काले रंग की सलवार पहने हुई थी. लोगों ने उसे कुलहरिया गांव की ओर से रेलवे ट्रैक की तरफ जाते हुए देखा था, लेकिन किसी ने पूछताछ नहीं की. शव की पहचान नहीं हो सकी, जिससे आत्महत्या और हादसे के बीच की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments