Ad Code


पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि विजय मिश्रा ने सीएम को पत्र लिखकर सड़क चौड़ीकरण की उठाई मांग



बक्सर । पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि और भाजपा नेता विजय मिश्र के प्रयास से सिमरी प्रखंड की जर्जर सड़कों के चौड़ीकरण की मांग जोर पकड़ रही है. इसी क्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य रमावती देवी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तीन प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण और निर्माण की मांग की है. उन्होंने आग्रह किया है कि इन योजनाओं को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कर प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाए.

रमावती देवी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि बक्सर जिले का सिमरी प्रखंड सबसे बड़ा प्रखंड है, लेकिन विकास की दृष्टि से अब भी काफी पिछड़ा हुआ है. खासकर दियरांचल क्षेत्र की सड़कों की हालत अत्यंत खराब है, जिससे आम नागरिकों, किसानों और विद्यार्थियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है.



मांग पत्र में शामिल सड़कें:
ब्रह्मविद्यालय एवं आश्रम छोटका राजपुर के दियरा कुटी से गंगा कुटी तक सड़क निर्माण: यह मार्ग धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, लेकिन अब तक पक्की सड़क नहीं बनी है. इससे श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

सिमरी प्रखंड मुख्यालय से आशा पड़री स्व. चन्द्रमा मिश्र मार्ग होते हुए पुराना भोजपुर तक चौड़ीकरण: इस मार्ग का विस्तार होने से कई गांवों को जोड़ने में सुविधा होगी और स्थानीय लोगों को बेहतर आवागमन मिलेगा.

आशा पड़री से गंगौली तटबंध भाया स्व. चन्द्रमा मिश्र मार्ग के नियाजीपुर बाजार स्थित श्री कन्हैया पाठक के कटरा से बड़का राजपुर होते हुए सिमरी बाजार तक चौड़ीकरण: इस सड़क के चौड़ीकरण से व्यापारियों और किसानों को लाभ मिलेगा और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

विजय मिश्र का प्रयास, ग्रामीणों को उम्मीद
भाजपा नेता विजय मिश्र लगातार इस मुद्दे को प्रशासन के समक्ष रखने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र की सड़कें जल्द से जल्द ठीक हो सकें. उन्होंने कहा कि दियरांचल क्षेत्र की सड़कें अत्यंत जर्जर स्थिति में हैं और यहां के लोग अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. यदि इन सड़कों का चौड़ीकरण हो जाता है, तो इससे स्थानीय जनता को बहुत राहत मिलेगी और क्षेत्र का समग्र विकास होगा.

ग्रामीणों को उम्मीद, सरकार ले संज्ञान
स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि सरकार उनकी इस मांग पर ध्यान देगी और मुख्यमंत्री इन सड़कों के चौड़ीकरण को अपनी घोषणा में शामिल करेंगे. क्षेत्र की जनता अब प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है.




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu