बक्सर । ब्रह्मपुर प्रखंड के रघुनाथपुर ग्राम स्थित तुलसी स्थान पर 21 से 27 फरवरी तक होने वाले महाकालेश्वर मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ धूमधाम से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। राष्ट्रीय संत स्वामी सिद्धार्थ परमहंस जी के मृदुल उपस्थिति में जलभरी शोभायात्रा तुलसी स्थान से सुबह 9 बजे से शुरू होकर बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर स्थित शिव सरोवर पहुंचा जहां काशी और अयोध्या से आए विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रों द्वारा पूजन के पश्चात शिव सरोवर से जलभरी के पश्चात शोभायात्रा पुनः तुलसी स्थान स्थित महाकालेश्वर मंदिर तक आई।
आयोजन समिति के सदस्य समाजसेवी शैलेश ओझा ने बताया कि शोभा यात्रा में गाजे बाजे, हाथी, घोड़े, रथ के साथ साथ शिव पार्वती, लक्ष्मी गणेश तथा राम सिया की झांकी भी निकाली गई। शिव जी की झांकी के पीछे उनके रुद्र गणों की टोली चल रही थी उसके पीछे परम्परागत तरीके से कीर्तन करने वाली मंडली थी।
शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के सम्मिलित हुए। जलभरी शोभायात्रा में देश भर से आए अनेक विद्वान, संत महात्मा, कथावाचक, संगीतज्ञ, सत्संग मर्मज्ञ, मनीषी भी सम्मिलित हुए।
शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के सम्मिलित हुए। जलभरी शोभायात्रा में देश भर से आए अनेक विद्वान, संत महात्मा, कथावाचक, संगीतज्ञ, सत्संग मर्मज्ञ, मनीषी भी सम्मिलित हुए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments