बक्सर । आगामी 16 फरवरी को चौसा के महादेव घाट पर आयोजित होने वाले सनातन सम्मान समारोह को लेकर मंगलवार को चौसा के प्राचीन शिव मंदिर में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने की. इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई और कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया.
बैठक में शामिल कार्यकारिणी सदस्यों में चौसा उप प्रमुख मोहित बाबा, वीरेंद्र कश्यप, भारत पांडे, धनजी तिवारी, जितेश उपाध्याय, आकाश कुमार पांडे, श्री भगवान सिंह, और राहुल कुमार राय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने विचार साझा किए. सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारियों में पूरी सहभागिता दिखाते हुए विभिन्न जिम्मेदारियां तय कीं.
0 Comments