ये बातें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने गुरुवार को वार्ड संख्या 23 स्थित शहीद गेट के कुएं के जीर्णोद्धार व यात्री शेड के उद्घाटन के मौके पर कही। ईओ ने कहा कि नगर परिषद का प्रयास है कि डुमरांव को विकसित शहर बनाने के साथ ही यहां के प्राचीन धरोहरों को सुरक्षित रखा जाए। यह कुआं भी इसी श्रेणी में शामिल है। ईओ ने कहा कि बहुत जल्द डुमरांव नगर परिषद की गिनती राज्य के विकसित नगर परिषदों में होगी, इसका सामूहिक प्रयास किया जा रहा है। वही, नगर परिषद के सभापति सुनीता गुप्ता ने कहा ऐतिहासिक कुएं को शुरू से देखते आ रही हूं।
यह कुआं शहरवासियों के साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी काफी लाभदायक था। वर्षों पूर्व इसके ऊपर लगा चापानल आस पास के दुकानदारों तथा राहगीरों के लिए वरदान साबित होता था। इस मौके पर उपसभापति विकास ठाकुर, पार्षद अमर कुमार,धीरेन्द्र निराला, विजय कुमार, कल्याण तिवारी, शहीद गेट कमिटी के संतोष जायसवाल, काजू जायसवाल, पवन जायसवाल, बबलू गुप्ता, नारायण गुप्ता, पप्पू वर्मा, राजू समेत कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments