बक्सर । आरा-मोहनिया एनएच 319 ए पर पिपराढ़ मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात घने कोहरे के कारण खड़े कंटेनर से कार की जबर्दस्त टक्कर हो गई। जिसमें एक की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग घायल हैं। पूर्णिया से पूरा परिवार महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान के लिए प्रयागराज जा रहा था। रास्ते में बक्सर के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के कड़सर गांव के सामने ओवरब्रिज के पास उनकी क्रेटा कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा कंटेनर के अंदर प्रवेश कर गया। बाद में क्रेन से खींचकर कार को बाहर निकाला गया। इससे कार सवार युवक बासुकी नंदन शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं युवक के पिता पूर्णिया के बनमनखी निवासी आशुतोष शमां, मां मंजू देवी के अलावा मित्र बबलू यादव गंभीर जख्मी हो गए। कार सवार एक अन्य युवक मिथिलेश राजभर को हल्की चोट है। हादसे की जानकारी मिलते जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश ने स्थानीय अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। घायल बबलू यादव राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन का ड्राइवर बताया जा रहा है। वहीं मृतक का परिवार उनके पति सांसद पप्पू यादव का करीबी है।
बताया जाता है कि कंटेनर का चालक घने कोहरे को देखते हुए गांव के पास स्थित ओवरब्रिज के पास सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर सुबह होने की प्रतीक्षा कर रहा था। इसी बीच कार ने पीछे से टक्कर मार दी। सोनवर्षा थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि कार एवं कंटेनर को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। सभी जख्मी लोगों का प्राथमिक उपचार नावानगर सीएचसी में कराया गया, इसके बाद पटना भेज दिया गया। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम बक्सर सदर अस्पताल में कराया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments