Ad Code


नए पुल पर सड़क हादसा, हेलमेट होता तो बच सकती थी बाइक सवार शिक्षक की जान- buxar-bihar



बक्सर । रविवार को जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत नए गंगा पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रविवार की शाम हुई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान बक्सर कोईलवर तटबंध पर बड़की सरिमपुर निवासी 45 वर्षीय कृष्णा पांडेय के रूप में की गई है। इस संबंध में जानकारी देते औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि यह हादसा रविवार की शाम 4.15 बजे के लगभग का है। घटना के समय कृष्णा पांडेय अपनी बाइक से नए गंगा पुल से होते यूपी से बक्सर की ओर आ रहे थे। इसी बीच पिलर संख्या दो और तीन के बीच कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। 




जोरदार टक्कर से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में बाइक चालक का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि चालक यदि हेलमेट पहने होता तो सम्भवतः उसकी जान बच गई होती। मृतक की पहचान करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घरवालों को हादसे की सूचना दे दी गई है।














................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu